मानसून में अपने तौलिए का ध्यान कैसे रखें ? जानिए इस लेख में

Amna Shareef
3 min readAug 6, 2023

--

बारिश के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़ो को सुखाने की। मानसून सीजन में नमी अधिक रहती है और इस वजह से तौलियसुखाना बेहद मुश्किल हो जाता है। बारिश में तौलिए से आने वाली बदबू आपका मूड खराब कर सकती है। इसके साथ ही गीले तौलिए का प्रयोग करने पर कई तरह के स्किन इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे मानसून सीजन अपने तौलिए का रखरखाव कैसे करें और किन बातों का विशेष ख्याल रखें।

सप्ताह में दो बार घोएं टॉवेल

मानसून के मौसम में टॉवेल को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। सप्ताह में दो बार अपना तौलिया अवश्य धोएं। टॉवेल को धोने के लिए जेंटल(सौम्य) डिर्टजेंट का ही इस्तेमाल करें। तौलिया धोने के लिए हमेशा हल्के गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें। गर्म पानी से तौलिया धोने पर आपका तौलियाकम समय और थोड़ी मेहनत में ही आसानी से साफ हो जाता है।

मानसून में कॉटन बाथ टॉवल का करें प्रयोग

बारिश के मौसम में आद्रता यानी की नमी अधिक होने के कारण तौलिया सुखाने में अधिक समय लगता है। इसलिए, बारिश के मौसम में ऐसे तौलिए का प्रयोग करें जिसे आसानी से सुखाया जा सकें। बारिश के मौसम के अनुरूप ऑनलाइन टॉवेल्स उपलब्ध है। ऑनलाइन टॉवेल्स की खरीदी करते वक्त आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। ऑनलाइन टॉवेल खरीदते समय एंटी बैक्टीरियल और 100% कॉटन बाथ तौलिए का ही चयन करें। ऐसे तौलिए का चुनाव करें जिनमें सोखने की क्षमता अधिक हो और सूखने में कम समय लगे।

आयरन (इस्त्री) की लें मदद

बारिश के मौसम में अपने तौलिए को दुर्गंध से बचाने के लिए आप आयरन (इस्त्री मदद ले सकतें है। जब आपका तौलिया थोड़ा सूख जाएं तो कम तापमान पर आप उसे आयरन (इस्त्री) कर सकते है। ऐसा करने पर तौलिए से नमी खत्म हो जाएगी और उससे बदबू भी नहीं आएगी।

लिनन क्लोजेस्ट का करें उपयोग

बारिश के मौसम में तौलिया सूखाने के बाद यदि आप उसे ऐसे स्थान पर रखतें है जहां नमी अधिक है तो सूखने के बाद भी तौलिए से बदबू आ सकती है। तौलिए को बाथरूम जैसी बंद जगहों पर नहीं रखें। अपना तौलिया लिनन क्लोजेस्ट यानी चादरें, मैजपोश आदि के भंडारण के लिए उपयोग की जाने वाली एक अलग अल्मारी में रखें।

तौलिया सही ढंग से सूखाएं

तौलिए की ताजगी बनाए रखने एवं उसे बदबू से बचाए रखने के लिए तौलिया सूखाने का ढंग बहुत महत्वपूर्ण है। उपयोग के बाद, तौलिए को रस्सी या हैंगर पर अच्छे से फैलाएं ताकि तौलिए को अच्छे से हवा लगें और आपका तौलिया हर तरफ से समान रूप से सूख पाएं। तौलिएं को मोड़कर अथवा फोल्ड करके नहीं रखें वरना इसमे नमी की रह सकती है और फफूंदी भी लग सकती है। कोशिश करें कि तौलिएं को हमेशा हवादार जगह या फिर पंखे के नीचे ही सूखाएं। ऐसा करने से आपको तौलिया जल्दी सूख जाएगा और उसमे से किसी प्रकार की दुर्गंध भी नहीं आएगी।

फैब्रिक सॉफ्टर का प्रयोग न करें

अपने तौलिए को धोने से पहले केयर लेबल को ध्यान से पढ़े। तौलिया धोने के लिए कभी भी फ्रैबिक सॉफ्टनर का प्रयोग नहीं करें। फ्रैबिक सॉफ्टनर तौलिए की सोखने की क्षमता को प्रभावति करता है और इससे अवशोषण क्षमता कम होती है। यदि आप नर्म एवं मुलायम अनुभूति के लिए फ्रेबिक सॉफ्टनर का प्रयोग करना चाहते तो आपको वूल ड्रायर बॉल्स जैसे वैकल्पिक सॉफ्टनर का उपयोग करना होगा। इनसे टॉवेल की क्वालिटी खराब नहीं होगी और नरमाहट भी बनी रहेगी।

हमे उम्मीद है कि इन टिप्स की मदद से मानसून सीजन में आप अपने तौलिए को ताजा, साफ और बदबू से मुक्त रख सकेंगे। हमारी आपको सलाह है कि ऑनलाइन टॉवल्स खरीदते समय, माइक्रो-फ़ाइबर या बांस (बैम्बू) जैसे जल्दी सूखने वाले मटेरियल का टॉवेल ही सिलेक्ट करें। टॉवेल को साफ रखने के लिए सही धुलाई और सुखाने की उचित तकनीक का पालन करें। प्रयास करें की तौलिए को धूप या फिर हवादार क्षेत्र में ही सूखाएं। अपना तौलिया आयरन (इस्त्री) अवश्य करें। इससे न सिर्फ तौलिये से नमी दूर होगी बल्कि कीटाणु भी खत्म होंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग प्रकार के टॉवेल्स ऑनलाइन सर्च कर सकते है।

--

--